बढ़ती बेरोजगारी के कारण आजकल हर किसी व्यक्ति को अपना कार्य और व्यवसाय शुरू करने में धन की आवश्यकता होती है उसी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए बहुत सारी कंपनियां और बैंक लोगों को किसी प्रकार के ब्याज पर लोन मुहैया करवाती हैं. लोन लेने की इस श्रेणी में आज हम आपको dhani app se loan kise le के बारे में बताएंगे और इसमें कितना ब्याज लगता है इस बारे में जानकारी देंगे. इस बात से तो आप अवगत होंगे बैंक के द्वारा दिया गया लोन किसी समय और एक निश्चित ब्याज पर होता है. उसी प्रकार dhani app से लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी.
Dhani app क्या है ?
Dhani एक ऐसा android app जो लोगों की पेमेंट से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करता है.dhani ऐप को सबसे पहले दवाइयों और स्वास्थ्य की चीजों के लिए शुरू किया गया था लेकिन बढ़ती हुई मांग के कारण इसमें कई अन्य सुविधाओं को जोड़ा गया जैसे dhani loan, dhani payments, dhani credit card, dhani debit card और bill payments. Dhani app को भारत मैं 25 अक्टूबर 2017 को लांच किया गया. इस ऐप के फाउंडर समीर गहलोत जो कि भारत के ही निवासी हैं. इस ऐप में भारत में इतनी उन्नति कर ली है कि आजकल हर कोई व्यक्ति dhani se loan लेने लग गया है.
Dhani app से loan kaise le? पूरी प्रक्रिया
1. धनी एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में dhani official app को play स्टोर से download करना होगा.

2. Dhani app डाउनलोड करने के बाद आपको उसने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा
3. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर sms आयेगा उस s.m.s. को दिए गए बॉक्स में भरना होगा

4. Dhani app ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको home page पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे जैसे bill payments, personal loan, car loan, travel loan, medical loan, two wheeler loan.
5. आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए आप ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए

6. अगर आपको personal loan चाहिए तो उसके बटन पर क्लिक कीजिए
7. बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल भरनी होगी:
– name as per pan( पेनकार्ड पर आपका नाम)
– age( जन्म तिथि)
– salary (तनख्वा)
– occupation(व्यवसास)
इसके बाद next option पर क्लिक कीजिए
8. Next option पर क्लिक करने के बाद आपको फिर अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी
– email id (ईमेल आईडी)
– monthly income (महीने की आय)
– adress as per adhar card(पता आधार कार्ड के अनुसार)
-postal code(पोस्ट कोड)
-pancard(पेनकार्ड)
9.इस प्रकार भरी गयी जानकारी के बाद dhani app आपका civil score check करेगा

10. यदि आपका civil score अच्छा है तो आपको 24 hour के अंदर एक email या sms आयेगा जिसमे आपको लोन के लिए पात्र माना जायेगा
11. आपको sms me loan की link मिलेगी उसके बाद आपको app मे जाना होगा
12. अब आपको आगे की प्रक्रिया में अपना लोन अमाउंट डालना होगा
13. लोन अमाउंट डालने के बाद भरने की तिथि सिलेक्ट करें
14. अब आपको लोन dhani app मे लिंक िए बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा
क्या Dhani app से किया गया loan amount EMI से भर सकते है?
अगर आप धनी एप से लिया गया लोन अमाउंट किस्तों में जमा करना चाहते हैं तो यह भी संभव है.dhani app कल लोन अमाउंट हम किस्तों के जरिए भी जमा कर सकते हैं आमतौर पर लोन की किस्से 3 महीने से लेकर 24 महीनों तक जमा कर सकते हैं. किस तक अमाउंट आपको धनी एप में ही पता चलेगा.
Dhani में loan आवेदन के लिए दस्तावेज
क्रमांक | Dhani में loan आवेदन के लिए दस्तावेज |
1. | adhar card( आधार कार्ड) |
2. | pancard( पैन कार्ड) |
3. | bank statement( बैंक स्टेटमेंट) |
4. | mobile number ( मोबाइल नंबर) |
Can you like to Read
True Balance से loan केसे मिलता है ।
Phone Pe से Loan कैसे मिलता है
किन किन व्यक्तियों को Dhani app से लोन मिल सकता है?
1. उम्र सीमा 21 वर्ष से ऊपर(age 21+)
2. सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए(good civil score)
3. व्यक्ति के पास फिजिकल पेन कार्ड होना चाहिए
4. लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
5. क्राइम रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए( no crime record)
Dhani app से loan लेने में ब्याज कितना लगता है ?
शुरुआती समय में Dhani app ब्याज नहीं लेता था लेकिन जैसे-जैसे इसकी वैल्यू बढ़ रही है धनी एप ने ब्याज लगाना शुरू कर दिया है.Dhani app आप से 12% की दर से ब्याज लेता है. पहले या ब्याज दर 17% थी लेकिन इस की मार्केट वैल्यू गिरने के बाद Dhani app ने अपनी ब्याज दर 5% घटाकर 12% कर दी है. इस ब्याज को आप किसी भी प्रकार से बढ़ सकते हैं यदि आपने धनी में बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है तो ब्याज की रकम अपने आप आपके अकाउंट में से कट जाएगी यदि आपको ब्याज समेत पूरी रकम एक साथ जमा करनी है तो आप Dhani app मैं autopay ऑप्शन बंद कर सकते हैं.
Dhani app एप से कितने तक का लोन मिल सकता है ?
लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी लेने का पूरा हक है कि हमें कितने तक का लोन मिल सकता है. इसी प्रकार अगर Dhani app की बात की जाए तो यह 1000 से लेकर 15,00000 तक का लोन दे सकता है. लोन की रकम आपके सिविल स्कोर(civil score) पर निर्भर करती हैं.
Dhani app की बाकी सुविधाए
Dhani one freedom card- यह कार्ड आपको धनी एप में ही जाकर एक्टिवेट करना होगा. लोन के लिए अप्लाई करने के बाद आपको यह कार्ड मिल जाएगा. इस कार्ड से आप किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते है.
Dhani app द्वारा दिया गया कार्ड आप एटीएम से पैसे निकालने में उपयोग कर सकते हैं. धनी आपको इसी कार्ड के बेस पर लोन देता है.
Dhani freecashback card- इस कार्ड का उपयोग करते हुए आपको धनी की तरफ से कुछ विशेष रिवॉर्ड दिए जाते हैं. यदि आप इस कार्ड से किसी भी तरह का पेमेंट करते हैं तो dhani आपको app मे कुछ ना कुछ कैशबैक प्रदान करता है. इस कार्ड से आप किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते हैं.
Dhani app से लोन लेने के फायदे
यदि आप Dhani app से लोन लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
Dhani app आपको ब्याज के लिए बार-बार परेशान नहीं करता है यह केवल आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए छोटी सी जानकारी देता है.Dhani app से ब्याज लेते समय हमसे यह अवधि पूछी जाती है उसी अवधि के अंदर हम अपना लोन आसानी से बढ़ सकते हैं
किस कारण Dhani app से लोन लेना फायदेमंद
1. Dhani app आपको 100% ऑनलाइन लोन देता है.
2. Dhani app से आपको 15 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है
3. Dhani app मैं आप स्वयं लोन चुकाने की अवधि चुन सकते हैं
4. Dhani app मैं लोन के लिए अप्लाई करने के 30 दिन के अंदर में लोन मिल जाता है
5. Dhani app से लोन लेने में आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
Dhani app से लोन लेने में नुकसान
आज की दुनिया में कोई भी चीज अपने आप में 100% नहीं होती है उसमें कुछ ना कुछ कमियां रह जाती हैं. उसी प्रकार Dhani app मैं भी कुछ कमियां हैं
1. यह एक ऑनलाइन है वह इसके server कभी भी down हो सकते है.
2. लोन समय पर ना चुकाने के लिए आप पर कार्यवाही हो सकती हैं
3. वैसे तो Dhani app सुरक्षित है लेकिन इतने आप के दस्तावेजों के साथ छेड़खानी हो सकती हैं.
Dhani app helpline number- 18604193333
Dhani app email id- [email protected]
Dhani official site- www.indiabullsdhani.com