June 1, 2023

Dhani दे रहा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 15 लाख तक का लोन, जानिये चार्ज और ब्याज दर

Dhani App दे रहा 15 लाख तक का लोन

जब से भारत में online ट्रांज़ैक्शन का दौर चला है तब से भारत केश-लेस तो हुआ ही है लेकिन बैंकों की अत्यधिक सुविधाएं कुछ मोबाइल application द्वारा online ही प्रोवाईड की जा रही है। हम बात कर रहे हैं Dhani App की यह app आपको online लोन प्रदान करता है इनकी ब्याज दरें बैंक से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है लेकिन इनकी लोन देने की प्रॉसेस बैंक से बहुत आसान है जिसके कारण कई लोग बैंकों को छोड़कर इन app के माध्यम से लोन चुटकियों में ले रहे हैं

धनी से लोन मे आवश्यक दस्तावेज

PAN कार्ड / पासपोर्ट/ ड्रिविंग लाइसेंस / वोटर ID ( for your ID proof)

राशन कार्ड / बिजली बिल ( for your address proof )

Dhani Loan Processing Charge

Dhani loan app अपने ग्राहकों को लोन लेने पर उसके शुल्क के रूप में लोन के amount का 3% फीस चार्ज करती है और साथ ही यदि लोन लेने वाला ग्राहकों उस लोन को कैंसल करता है तो उसे अतिरिक्त ₹3000 का cancellation चार्ज देना होगा ।

Dhani app Loan up to 15 lakh

लोन आपको कितना मिलेगा और कितना नहीं यह आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करेगा।

लोन की राशि व ब्याज दर

Dhani loan app में आप ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं इस लोन को चुकाने की अवधि 1 महीने से लगाकर 2 साल तक Rakhi जा सकती है जो सालाना ब्याज दर 13.99%/year पर आपको दिया जाएगा

किस तरह मिलेगा लोन

लोन लेने के लिए आपको Dhani app आपके मोबाइल में download कर उसे इंस्टॉल करना होगा और अपने मोबाइल नंबर से उस पर registration करना होगा नियम व शर्तें पढ़ कर accept पर क्लिक करें । आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे लोन की जानकारिया आपके सामने होगी

समस्या समाधान के लिए app के customer care नंबर 0124-6165722 पर call कर सकते है या [email protected] पर email भी कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *