June 10, 2023

DC vs CSK: क्या धोनी का सपना तोड़ देंगे वॉर्नर, जानें दिल्ली और चेन्नई के हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

  WhatsApp Group Join Now

DC vs CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। अगर चेन्नई को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे इस मैच को जरूर जीतना होगा।

IPL 2023, DC vs CSK: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 67 में आज (20 मई) डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्रांउड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं सीएसके को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराकर आ रही है। आज के इस मुकाबले में दिल्ली अपनी बची खुची इज्जत बचाना चाहेगी।

DC vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक ये दोनों टीमें 28 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें सीएसके ने 18 मुकाबलों तो वहीं दिल्ली ने सिर्फ 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस आईपीएल सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने हो रही हैं। पिछले मुकाबले में सीएसके ने 27 रनों से मुकाबला जीता था।

DC vs CSK पिच-रिपोर्ट

आज का यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्रांउड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। इस सिचुएशन में ओस की भूमिका पूरी तरह खत्म हो जाएगी। दिल्ली की पिच पर स्पिनर्स को काफी फायदा मिलता है। वहीं यह पिच काफी ज्यादा स्लो भी है। अब तक यहां पर कुल 83 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 46 बार टारगेट चेस करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।

DC vs CSK संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रायली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, शिवम दुबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, और महेश तीक्ष्णा।

DC vs CSK किसकी होगी जीत

आज के इस मुकाबले में काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि अभी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है। वहीं दिल्ली ने भी अपने पिछले मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की थी, जिसके कारण इसका भी कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहने वाला है। ऐसे में कुछ भी कहना गलत होगा।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *