

बड़ी खबर ! अब इन 5 बैंकों में पैसे रखने पर देना पड़ेगा चार्ज, SBI और Hdfc भी शामिल

Banks New Rules: अगर आप आप किसी भी बैंक में लॉकर की फैसिलिटी लेते है लॉकर शब्द का उपयोग कर फीस वसूली जाती है बैंक लॉकर से जुड़े कई नियम बदल गए है. HDFC , SBI से जुड़े ग्राहकों के मोबाइल पर मैसेज भी आ रहे हैं और वहीं RBI ने बैंकों को पहले ही 30 जून से पहले रिवाइज्ड जाकर एग्रीमेंट पर ग्राहकों के हस्ताङर लेने की डेडलाइन तय कर रखी है। ऐसी खबरे पढ़कर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है इस खबर के जरीए हम सारी डिलटेल्स आपको बताएंगे।
HDFC,ICIC,YES,SBI, बैंको के लॉकर चार्जेस
1.HDFC लॉकर फीस -HDFC बैंक में लॉकर की फीस लॉकर के आकार, उपलब्धता और स्थानों के आधार पर सालाना 1350 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होती है। मेट्रो और शहरी स्थानों पर, मध्यम लॉकर के लिए वार्षिक भंडारण शुल्क 3,000 रुपये, बड़े लॉकर के लिए 7,000 रुपये और अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए 15,000 रुपये है।
2.ICIC लॉकर फीस -एक छोटे आकार के लॉकर के लिए 1,200 रुपये से 5,000 रुपये और अतिरिक्त बड़े लॉकर के लिए 10,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच शुल्क लेते है
3.SBI लॉकर फीस – SBI Bank ग्राहकों को तीन प्रकार की लॉकर फैसिलिटी दे रहा है और तीनों का किराया अलग अलग होता है छोटे आकार के लॉकरों के लिए शहरी और मेट्रो ग्राहकों के लिए 1500 + GST और समान आकार के ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों के लिए 1000 + GST चार्ज करता है।
4.YES बैंक लॉकर- Yes बैंक द्वारा भिन्न भिन्न आकार वाले लॉकर मौजूद है और उनकी फीस 4500 रुपये से लेकर 32 हजार रु तक है।
5.Canara Bank लॉकर फीस -एक बार का लॉकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये प्लस जीएसटी है. लॉकर संचालन के लिए सेवा शुल्क प्रति वर्ष 12 तक मुफ्त है और उसके बाद 100 रुपये प्रति ऑपरेशन प्लस जीएसटी शुल्क लागू होता है।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
1.जो नए बैंक लॉकर ग्राहक है उनके लिए रूल्स 1 जनवरी 2022 से ही लागू हो चुके हैं. मगर पुराने ग्राहकों के लिए नए एग्रीमेंट साइन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 कर दी गई है.
2.बैंकों के साथ लॉकर रखने के लिए होने वाला नया एग्रीमेंट अब स्टांप पेपर पर साइन किया जाएगा. इसका खर्च पुराने ग्राहकों को नहीं उठाना है, बल्कि बैंक इसे मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे.
3.नए एग्रीमेंट को लेकर आरबीआई ने कई बदलाव किए हैं. ये लॉकर रखने वाले ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करता है.
