

लोगों को सबसे पहले पसंद आती है ये फीचर वाली कारें, जानें इसकी खासियत

Trending Car Features: आजकल लोग नई कार खरीदते समय उसके लुक और इंजन के साथ ही उसके फीचर्स पर भी काफी ध्यान देते हैं। ऐसे में कंपनीयां भी अपनी बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स ऑफर कर रही हैं और ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।
आपको बता दें कि आज के समय में कुछ ऐसे प्रीमियम फीचर्स हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग नई कार खरीदते समय इन फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग फीचर्स के बारे में बताएंगे। जोकि काफी पॉपुलर है और लोग इन फीचर्स वाली कारों को ही ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं।
Penaromic Sunroof फीचर
सनरूफ एक प्रीमियम फीचर है और आजकल इसकी डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। यह फीचर किसी भी कार में आपको प्रीमियमनेस का एहसास कराती है। लोग सिंगल पैन सनरूफ के स्थान पर पैनोरमिक सनरूफ वाली कार को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको मार्केट में Creta, Harrier, Safari, और XUV700 जैसी बड़ी गाड़ियां इस फीचर के साथ मिल जाएगी।
360 Degree Camera फीचर
360 डिग्री कैमरा फीचर आजकल काफी ट्रेंडिंग में है। ड्राइविंग के दौरान यह काफी मदद करता है और पार्किंग को काफी आसान बना देता है। इससे ब्लाइंड स्पोट्स को भी बहुत ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यह फीचर आपको बलेनो, सेल्टोस, किक्स, एक्सयूवी700 जैसी कारों में मिल जाएगी।
Ventilated Seats फीचर
Ventilated Seats फीचर का अभी आज के समय मे काफी डिमांड है। यह फीचर आपको Nexon, Harrier, Soent, Kushaq, Taigun, Verna, Creta, Carens, Seltos जैसी कारों में मिलती है। आपको बता दें कि Ventilated Seats फीचर में आपको फोर्स्ड एयर सर्कुलेशन सिस्टम मिलता है। जिससे की गर्मी के दौरान काफी राहत होती है।
Like to read – Big News: Bank Of Baroda के ग्राहक 24 मार्च तक करले यह काम, नही तो बंद हो जायेगा अकाउंट
