

गजब चीज है बे! गरीब आदमी के बजट मे लॉंच हुई Electric Car, एक बार चार्ज होकर चलेगी 400KM

BYD Seagull Electric Car: मार्केट मे आजकल electric car का दोर लगातार बढ़ रहा है जहा इस सेगमेंट के भीतर हाल ही मे BYD कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार BYD Seagull Electric Car को लॉंच कर दिया है जो एक बार चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है जो वर्ष 2023 मे aapke लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यह कार आकर्षक डिजाइन के साथ आती हे जो निश्चित रूप से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी। BYD Seagull Electric Car के फिचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमे बेहतरीन फिचर्स का इस्तेमाल किया है जो कार को काफी खास बनाते है।
BYD Seagull Electric Car की रेंज
BYD Seagull Electric CarSeagull मैं कंपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक बैटरी का इस्तेमाल करेगी जिसकी मदद से यह का सिंगल चार्ट में लगभग 405 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी 70kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा सकती है जो कार को काफी बेहतर स्पीड देने और पावर देने में सक्षम है साथ ही यह इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 94bhp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। कम्पनी इसमें 2 बैट्री विकल्प देती है, जिसमें पहला 30kWh का है, जो कि 305 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। वही दूसरा 38kWh का है, जो कि 405 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है। Seagull ई-प्लेटफॉर्म 3.0 स्केटबोर्ड पर आधारित है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 130kmph है।
फिचर्स और डिजाइन
BYD Seagull Electric Car मे इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। Seagull एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक हेचबैक होने वाली है। इसमें आइस-ब्रेकिंग प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कनेक्टिंग टैल-लाइट मिलती है। BYD Seagull Electric Car 12.8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। साथ ही BYD Seagull Electric Car मे सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल-अप डोर हैंडल और स्टील व्हील्स भी मिलने वाले हैं।
