March 23, 2023

फ्लिपकार्ट की गलती के कारण 15 हजार का मोबाइल मिल रहा है मात्र 1 हजार रुपये मे,जल्द ही ऑफर का लाभ उठाए

Flipkart Hidden Offer: अगर आप हाल फिलहाल में 10 से 15 हजार के आसपास एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो रियलमी की ओर से रियलमी 9i सबसे अच्छा विकल्प होगा। क्योंकि फ्लिपकार्ट की ओर से बंपर सेल चालू हो चुका है और इस सेल में आप बेहतरीन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

रियलमी में 9i (4,64) की कीमत ₹15999 है जो कि 15% डिस्काउंट के बाद ₹13500 में उपलब्ध है इसके अलावा आपके फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 5% और डिस्काउंट पा सकते हैं इसी के साथ आप एक्सचेंज ऑफर से अपना पुराना फोन एक्सचेंज के तौर पर दे कर थोड़ी और कीमत कम करवा सकते हैं।

इस फोन में आपको 4GB रैम 64GB रोम मिलता है इस फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर मिलता है, यह फोन आपको Prism Black और Prism Blue में मिलता है इस फोन में पीछे 3 कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्लस 2MP प्लस 2MP एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है अगर बैट्री की बात करें तो इसमें 5000 mah की बैटरी मिलती है जो कि नॉर्मल यूज़ के लिए कम से कम एक दिन चल सकती है। इस फोन में 6.6 इंच की LCD डिस्पले मिलती है। इस फोन में एक ही कमी है यह 5G जी के साथ नहीं आता है।

पॉजिटिव रेटिंग के साथ आता है यह मोबाइल

अगर वारंटी की बात करे तो कंपनी की ओर से फोन पर 1 साल की वारंटी मिलती है और ऐसेसरीज पर 6 महीने की वारंटी मिलती है। अगर लोगों के रिव्यू की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट पर 103700 लोगों ने 4.5 रेटिंग दी है। इसी फोन के अन्य वेरिएंट की बात की जाए तो यह फोन आपको (4,64) के अलावा (4,128) और (6,128) में भी मिलता है। (4, 128) डिस्काउंट के बाद आपको ₹15000 में मिलता है व (6,128) डिस्काउंट के बाद आपको ₹16000 में मिलता है।

तो आइए बात कर लेते हैं कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं, अगर आपका बजट कम है तो (4,64) लेना सही रहेगा और अगर आप चाहते हैं कि यह फोन आपको कुछ सालों तक साथ दें तो आप इसके (6,128) वाले वेरिएंट के साथ जा सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X