May 31, 2023

37 साल पहले कौड़ियों के भाव में मिलती थी Bullet 350, वायरल हुए बिल में देखिये 1986 की कीमतें

Bullet 350 Viral bil: आप अक्सर सोचते होंगे कि पुराने समय में गाड़ियों और नायक चीजों की क्या कीमत होगी, बुलेट बाइक जो काफी पुराने समय से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है उसकी कीमतें 1986 में क्या थी? 350 बाइक का क्रेज काफी पहले से चला आ रहा है जहां कंपनी ने शुरुआती दौर में बुलेट के इस वेरिएंट को काफी सस्ते दाम में मार्केट में पेश किया था लेकिन बाद में डिमांड बढ़ने के बाद कंपनी ने अब इसका दाम बढ़ा दिया। चलिए अब जानते हैं कि 1986 के वायरल हो रहे बिल में Bullet 350 की क्या कीमतें थी।

1986 में कम कीमत में Bullet 350

1986 के एक वायरल हो रहे बिल में बुलेट 350 को एक ग्राहक में काफी कम कीमतों में खरीदा है जहां मौजूदा समय में पुरानी कीमत का यदि आकलन करें तो कंपनी ने 2023 की शुरुआत इसकी कीमतों में 10 गुना से भी ज्यादा वृद्धि कर दी। 1986 में जहा bullet 350 की कीमत 18,700 रुपये थी। 37 साल पुराने वायरल हो रहे इस बिल को जारी करने वाली संदीप ऑटो कंपनी इस बाइक को 1986 में मात्र ₹18700 में ऑन रोड कीमत के साथ बेचती थी।

बुलेट का आकर्षक लुक किया जाता था पसंद

बुलेट 350 को उस समय इसके आकर्षक लुक और दमदार आवाज के लिए पसंद किया जाता था जहां मार्केट में कई अन्य कंपनियां भी उपलब्ध थी लेकिन बुलेट 350 को लोग नई बाइक खरीदते वक्त पहली पसंद देते थे। पहले इस बाइक का इस्तेमाल भारतीय सेना में किया जाता था जहां सैनिकों को बुलेट 350 खरीद कर सरकार प्रोवाइड करती थी।

Bullet’s 37 years old bill went viral, know the old prices

पुराने समय से 10 गुना बढ़ गई कीमत

1986 मैं बुलेट 350 की कीमत मात्र ₹18700 थी जहां अब कंपनी ने इसके कीमतों मे 10 गुना वृद्धि कर दी है। 37 साल पहले टू व्हीलर बाइक को विशेष मान्यता दी जाती थी जिसके चलते पुराने दशक मैं वाहनों की कीमतों में गिरावट थी लेकिन अब आधुनिकीकरण के चलते कंपनियों ने फीचर्स में वृद्धि करते हुए कीमतों को भी लगातार बढ़ाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *