

Bullet Train: देश को एक बार फिर मिली बुलेट ट्रेन की सौगात, 24 गाड़ियों के लिए 11000 करोड का टेंडर

Bullet Train Project: भारत सरकार पिछले कुछ समय से भारत में लगातार नई वंदे भारत ट्रेन ओं को लागू कर रही है जहां अब बुलेट ट्रेन से सफर करवाने के लिए सरकार अलग-अलग शहरों में नई रेल लाइन भी डाल रही है। Bullet Train से जुड़ी हाल ही में एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही है जिसने बुलेट ट्रेन से सफर करने वाले लगभग करोड़ों लोगों को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है क्योंकि हाल ही में सरकार ने एक नया टेंडर जारी किया है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 24 Bullet Train चालू करने का फैसला लिया है जिसमें अब सफर करने वाले लोगों को काफी आसानी हो जाएगी क्योंकि यह सेंड काफी कम समय में अधिक दूरी तय करते हुए समय बचाते हैं।
सरकार ने लागू किया नया बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
NHSRCL ने खरीद के लिए प्रस्ताव आमंत्रण (IFP) जारी किया है। इस प्रस्ताव के साथ उन सभी कंपनियों की बोली जमा होगी जो इस प्रोजेक्ट के तहत अपना कार्य निभाना चाहते हैं जहां हाल ही में सरकार द्वारा जारी की गई लेटेस्ट एडवाइजरी के तहत वंदे भारत और बुलेट ट्रेन निर्माण के लिए अलग-अलग कंपनियों को प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सकता है। शिंकानसेन ट्रेन सेट में 10 कोच होंगे, जिसमें 690 यात्री बैठ सकेंगे। अत्यधिक गर्म मौसम और भारतीय परिस्थितियों के अनुसार ट्रेनसेट में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।
11000 करोड रुपैया का निकला बजट
देश को बुलेट ट्रेन और नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात देने के लिए हाल ही में सरकार ने 11000 करोड रुपए का नया प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमें कुछ कंपनियों को इन ट्रेनों के निर्माण के लिए लगातार टेंडर दिए जा रहे हैं। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही भारत में BulletTrain को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सबसे लेटेस्ट एडवाइजरी जारी की जा सकती है क्योंकि पहले सरकार ने इसी तरह वंदे भारत ट्रेन को लागू करने से पहले टेंडर जारी किए थे जिसके बाद से भारत में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो चुकी थी।
