March 25, 2023

BSNL New Plan: केवल 99 रुपये में होगी अनलिमिटेड कॉल पर बात, BSNL दे रहा सबसे सस्ता रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पिछले कुछ महीनों में अपने प्लान अंदर बहुत ज्यादा इजाफा किया जा रहा था। जिससे ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था सभी टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे अपना प्लान में इजाफा कर रही है। लेकिन अगर हम बात करेंगे भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तो उसके पास काफी कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान मौजूद है। बीएसएनएल के पास ₹100 से भी कम के रिचार्ज प्लान मौजूद है। जिसमें ₹99 के प्रीपेड प्लान के अंदर क्या खास है ।

BSNL ने एक्टिव किया ₹99 का प्लान

BSNL के ₹99 के प्लान मैं आपके लिए क्या है खास
बीएसएनएल ₹99 वाले प्लान की अगर हम बात करे तो आपको इसमें 18 दिन की अनलिमिटेड वॉइस को सुविधा मिलती है। अब बीएसएनएल का ग्राहक मात्र ₹99 में किसी भी नेटवर्क पर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकता अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल भी इसके अंदर शामिल है। बीएसएफ द्वारा इस प्लान को STV_99 रखा गया है।

अन्य रिचार्ज प्लान में मिलेंगे यह बेनिफिट्स

अगर हम बीएसएनएल के बाकी प्लान की बात करें तो बीएसएनएल के पास ऐसे सस्ते और बढ़िया बहुत सारे प्लान मौजूद है इसमें उनके पास से ₹35 रुपए से लेकर ₹347 तक के प्लान है। हम आपको बता दें कि BSNL का सबसे सस्ता प्लान ₹35 वाला और सबसे महंगा प्लान ₹347 वाला है आपको ₹347 वाले प्लान के अंदर 2GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है। बीएसएनएल द्वारा इस प्लान का नाम STV _347 रखा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X