June 1, 2023

BOB ने कार लोन लेने वालो को दिया तोहफा, ₹1500 EMI से शुरू किया कार लोन, जानिये योग्यता

BOB ने ₹1500 EMI से शुरू किया कार लोन, जानिये योग्यता

Bank Of Baroda Car Loan: कई कंपनियों के आजाने के बाद कार की सेल काफी सस्ती हो चुकी है कंपनियां कम दामों में बेहतर फीचर के साथ कार को लॉन्च करने पर ध्यान दे रही है और कार को खरीदने के लिए बैंकों द्वारा कम ब्याज दरो पर सस्ते लोन ग्राहकों को प्रदान किये जा रहे हैं यदि आप कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको bank of India car loan प्लान जरूर देखना चाहिए यहा अन्य बैंकों की तुलना में लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध है।

Bob new car loan

ब्याज दर व दस्तावेज

Bank of India अपने ग्राहकों को कार लोन के लिए 7.5% की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराता है । इसके लिए आवश्यक दस्तावेज एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट ,ID प्रूफ और कार कोटेशन शामिल किये गए हैं।

लोन की राशि तथा अवधि

Bank of India car loan में aap ₹1 लाख से लगाकर on road price का 90% car loan के लिए बैंक से लोन की राशि ले सकते हैं। लिये गए लोन को चुकाने के लिए अवधि 1 से 7 साल के बीच रखी जा सकती है। जिसकी न्यूनतम EMI आप ₹1500 से शुरू कर सकते हैं।

किन कारों के लिए और प्रक्रिया शुल्क

Bank of India आपको लोन all passengers car, loading ven और car के लिए देता है। लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस कुल मूल राशि का 0.5% होती है।

लोन के लिए योग्य

Bank of India car loan अपने उन्ही ग्राहकों को प्रदान करती है जो वेतनभोगी हो या जिनका स्वयं का अपना रोजगार हो वेतनभोगी में भी जिनकी आय 20,000 से उपर हो और स्वरोजगार वालों के लिए भी कुछ आय की सीमा तय की गई है जो बदलती रहती है इस आय की सीमा के लिए aap नज़दीकी बैंक ब्रांच से संपर्क आपसकते है या bank of India (BOI app)app पर जाकर संबंधित लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *