Best low budget Mobile Discount: नया मोबाइल बेस्ट डिस्काउंट में खरीदना आखिर कौन नहीं चाहता लेकिन सही ऑफर की तलाश में आपको विशेष तौर पर जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन आज बेहतर डिस्काउंट के साथ इस Amoled डिस्प्ले वाले Xiaomi Redmi Note 11 पर मिलने वाले है बेस्ट ऑफर्स । यह मोबाइल 11 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था। काउंटरप्वाइंट की रिसर्च के अनुसार मिड रेंज मे यह फोन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अमेज़न पर फोन शानदार ऑफर के साथ बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन मे Amoled डिस्प्ले के साथ शानदार कैमरा व दमदार प्रोसेसर भी मिलता है।
Xiaomi के इस फोन में 6.43 इंच का 90Hz वाला Amoled(FHD+) डिस्प्ले मिलता है। Redmi Note 11 में चार सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो और एक पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh बैटरी मिलती है जोकि नॉर्मल यूज़ के लिए 1 दिन चल जाएगी। वही फोन चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm की ओर से लेटेस्ट 8 core वाला snapdragon 680 मिलता है। आप इस फोन मे SD card से 512 GB तक स्टोरेज बड़ा सकते हैं।
गजब फीचर्स के साथ डिस्काउंट में आता है यह फोन
इसी फोन के वेरिएंट की बात करे तो इस फोन के 3 वेरिएंट उपलब्ध है। (4,64) 17999 की बजाय 12999 मे खरीदा जा सकता है। (6,64) 18999 की बजाय 13499 मे खरीदा जा सकता है। (6,128) 19999 की बजाय 14499 मे खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर से आप 1000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। आप एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो।
Amazon की और से फ्री डिलिवरी, Pay on delivery के साथ 7 दिन का रिटर्न करने का ऑफर भी मिलता है। Amazon से लेने पर आपको 2 महीने का यूट्यूब प्रीमियम भी मिलता है। अगर लोगों के रिव्यू की बात की जाए तो Amazon पर 43470 लोगों ने 4.1/5.0 की रेटिंग दी है।
क्या आपको यह फोन लेना चाहिए ?
हाँ, अगर आपका बजट 15000 के अन्दर है और आपके लिए 5G अनिवार्य नहीं है तो यह आपके लिए अच्छी पसन्द होगी। इस फोन का (4,64), (6,64) की बजाय आपको (6,128) वाला वेरिएंट लेना चाहिए।