June 10, 2023

Best Sedan Cars Under 10 lakh :- इस बजट में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़िया , जो हैं सबकी फेवरेट आप बोलेगे बल्ले बल्ले

  WhatsApp Group Join Now

Best Sedan Cars Under 10 lakh : भारत में कारों को लेकर एक अलग ही शौक है अधिकांश घरो में कारों को लेकर रूचि बड रही है जिसको देखा जा रहा है कि अब लो अपने बजट के अनुसार गाडियॉ खरीदते है चाहे वह महंगी हो सस्‍ती परन्‍तु कार का मजा लेते है, अधिकांश भारत में दस लाख के अन्‍दर की कीमत की गाडियॉ बिकती है जिसमें कई प्रकार की गाडियॉ है।

Best Sedan Cars Under 10 lakh इस लिस्‍ट नंबर-1 पर टाटा की टिगोर नाम की सिडान कार आती है जिसकी कीमत भारत में 6.50 लाख से लेकर 9.00 लाख तक होती है जो कि फैमली के अनुसार कम बजट वाली गाडियों में सबसे पहले रहती है।

Best Sedan Cars Under 10 lakh इस लिस्‍ट में दुसरे नंबर पर होंडा की अमेज कार है जिसमें तीन वेरियंट आते है जो कि एक पारिवारिक गाडी है अधिकांश मिडिल क्‍लास फैमली के लिये इस गाडी पहली माना गया है, बाजार में इसकी कीमत 7.80 लाख से 10.80 लाख तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Best Sedan Cars Under 10 lakh इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हुंडई ऑरा कार है, इसमें पॉच वेरियंट आते है इस कार में सीएनजी का ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध होना बताया गया है, इसकी बाजार में कीमत 6.90 लाख से लेकर 9.70 लाख तक की है, लोग विश्‍व की प्रसिद्ध कंपनी हुंडई ऑरा के दिवाने है।

Best Sedan Cars Under 10 lakh इस लिस्‍टर में चौथे नंबर पर भारत देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली गाडी हर सुख दुख में मिडिल क्‍लास के परिवार की साथी इस गाडी में एक समय में सर्वाधिक बिकने का रिकार्ड भारत में बनाया है जो कि अपने आप में एक गर्व की बात है, मारूति सूजूकी डिजायर गाडी चार वे‍रियंट में उपलब्‍ध है इसकी कीमत 6.60 लाख से लेकर 9.40 लाख तक देकर इसे खरीदा जा सकता है।

Best Sedan Cars Under 10 lakh पॉचवे नंबर पर मारूति सूजूकी की रॉयल कार सीयाज है इसका कंपेरिजन होंडा सिटी ओर हुंडई वर्णा से किया जाता है इस कार के 9.50 लाख रूपये से अधिक कीमत देकर चुका सकते है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *