भारतीय सरकार 1 फरवरी 2023 को वर्ष 2023 का बजट पेश करने वाली है जिसमें टैक्स और कई वस्तुओं प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन यदि आप भी बजट 2023 से पहले कार खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट होगा क्योंकि हाल ही में Cars 24 पर Tata Nexon कार सेकेंड हैंड लिस्टेड हुई है जिसको ग्राहक मात्र 6 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते है। यह कार बेहतरीन फीचर्स के साथ टाटा की टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है जिस पर हाल ही में यह ऑफर एक्टिव हुआ है।
सबसे कम दाम मे Tata Nexon लिस्टेड
Cars24 पर हाल ही में टाटा नेक्सन के कुछ मॉडल लिस्टेड हुए हैं जिनकी कीमत मात्र 6 लाख रुपए से शुरू है चलिए जानते हैं टाटा नेक्सन के इन वेरिएंट मे कैसे मिलेगा ऑफर।
Tata Nexon का पहला मॉडल KRAZ cars24 पर 6,11,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड हुआ है जो सेकंड हैंड है। पेट्रोल इंजन की यह कार 49,829 km चल चुकी है। इस कार को पुराने ग्राहक ने प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड किया है जिसने जानकारी साझा करते हुए इस कार का कंडीशन टॉप लेवल का बताया है।
यदि आप भी टाटा नेक्सन के 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह मॉडल मात्र ₹682000 की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगा जो सेकंड हैंड है । डीजल इंजन की इस फर्स्ट ओनर कार का नंबर HR-10 से शुरू होता है। इस कार की फर्स्ट लोकेशन भी नोएडा में है।
Tata Nexon का 1.5 लीटर मैनुअल डीजल इंजन जो टॉप कंडीशन के साथ इस प्लेटफार्म पर मात्र ₹648000 की कीमत के साथ उपलब्ध है जो 2019 का मॉडल है। इस कार को भी अभी सेकंड ओनर की तलाश है जिसे पिछले ओनर ने हाल ही में इस प्लेटफार्म पर लिस्टेड किया है। यह कार 93992 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।