September 22, 2023

Tata Nano का मार्केट खत्म करने लॉंच हुआ Bajaj Qute, नाम की तरह क्यूट है यह 4 सीटर कार

  WhatsApp Group Join Now

Bajaj दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अब फोर व्हीलर कारों के मार्केट में अपना प्रवेश कर लिया है जहां कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे बेहतरीन 4 सीटर कार Bajaj Qute को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी कम कीमत के साथ टाटा कंपनी की सबसे बेहतरीन कार Tata Nano को टक्कर देने में सक्षम होगी। एक कार का डिजाइन कंपनी ने काफी आधुनिक रखा है जहां इसमें आगे की तरफ दो लोग और पीछे की तरफ आसानी से 2 लोग बैठ सकते हैं।

Bajaj Qute डिजाइन में है काफी क्यूट

Bajaj Qute कार को कंपनी में काफी आकर्षक डिजाइन के साथ निर्मित किया है जहां आली में आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपनी कार को मार्केट में टिकने के लिए काफी बेहतर बना दिया है। इस कार को कंपनी ने 4 सीटर वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो इसे अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बना रहा है। Tata Nano को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसका डिजाइन आकर्षक रखते हुए इसे टाटा नैनो की तुलना में काफी आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है जहां टाटा नैनो अब दोबारा इलेक्ट्रिक अवतार में इस कार को टक्कर देने के लिए मार्केट में लांच होने वाली है।

Bajaj Qute का इंजन और फिचर्स

Bajaj Qute हार्डटॉप रूफ, दरवाजों, स्टीयरिंग व्हील और 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। Qute को पॉवर देने वाला 216.6cc, लिक्विड-कूल्ड DTS-i इंजन है जो पेट्रोल और CNG पर चल सकता है। यह पेट्रोल पर चलने के दौरान 13.1PS की पॉवर और 18.9Nm का टार्क जनरेट करता है और CNG पर 10.98PS की पॉवर और 16.1Nm टार्क बनाता है। इसमें पेट्रोल पर 35 किमी/लीटर और सीएनजी में 43 किमी/किग्रा की ईंधन बचत का दावा किया गया है।

Bajaj Qute की कीमत

भारतीय बाजारों में इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कार की कीमत 3.61 लाख रुपए से शुरू होती हैं जहां ग्राहक इसे अपने अलग-अलग वैरीअंट के साथ भी खरीद सकते हैं । इस कार की कीमत टाटा नैनो कार से थोड़ी अधिक है लेकिन मार्केट में टिकने के लिए यह बजाज कंपनी की तरफ से काफी बेहतर कार साबित हो सकती है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *