October 1, 2023

R15 और KTM की काल बनकर आई सस्ती Bajaj Pulsar N250, कम कीमत देख हो जाएगी बल्ले बल्ले

  WhatsApp Group Join Now

Bajaj Pulsar N250 New Bike: Bajaj कंपनी मार्केट मे नए सेगमेंट के साथ अपनी सबसे बेहतरीन बाइक Bajaj Pulsar N250 लॉंच कर चुकी है जिसके फिचर्स निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षक कर रहे है। Bajaj Pulsar N250 मे आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ नए डिजाइन का प्रयोग किया है जो Ktm और R15 को टक्कर देती है। यह बाइक पहले भी नए वेरिएंट मे लॉंच हुई थी जिसे N160 वेरिएंट मे भी लॉंच किया गया था।

B ajaj Pulsar N250 के फिचर्स

Bajaj Pulsar N250 में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमे चारों ओर एलईडी लाइटिंग के साथ, आपको एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक सेमी-डिजिटल कंसोल भी मिलता है। Bajaj Pulsar N250 एनालॉग पॉड टैकोमीटर पैक करता है, जबकि एलसीडी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन स्तर और माइलेज रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और घड़ी होती है।

Bajaj Pulsar N250 का इंजन और माइलेज

Bajaj Pulsar N250 मे इंजन की बात की जाए तो इसमे 249.07cc एयर-/ऑयल-कूल्ड मोटर द्वारा संचालित है, जो समान 24.5PS और 21.5Nm आउटपुट देता है। यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस इंजन की मदद से यह पॉवरफुल बाइक लगभग 45 km का माइलेज आसानी से दे सकती है।

Bajaj Pulsar N250 को कीमत

Bajaj ने स्टैंडर्ड Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1,40,666 रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,49,978 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी हैं। जबकि सिंगल-चैनल एबीएस से लैस वेरिएंट तीन रंगों (कैरिबियन ब्लू, रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे) में आता है, डुअल-चैनल एबीएस वाला वेरिएंट केवल ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *