March 25, 2023

पेट्रोल को सूंघ कर चलती है Bajaj Platina 100, कंपनी ने कम कीमत मे ₹2100 की EMI मे दोबारा किया लॉंच

Bajaj Platina 100 EMI Offer: Bajaj Platina भारतीय मार्केट में बिक रहीं है बजाज का ये मॉडल , कम कीमत के साथ साथ बजट में भी एकदम फिट जी हां बजाज के ग्राहकों के लिए यह खबर वाकई फायदेमंद है 18 सालो से इंडिया के दिलो पर राज कर रही प्लेटिना और करे भी क्यों न इतना माइलेज और किसी बाइक में मिलता भी नहीं है भारत के लोग ज्यादातर बाइक का उपयोग ही करते हैं क्योंकि कार लेने के लिए उनके पास इतना बजट नहीं होता अगर आप भी कम कीमत में अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको एक ऐसी बाइक बताएंगे जो आपके बजट में भी हो जाएगी और माइलेज भी अच्छा देगी

Bajaj Platina 100 कब हुई थी लांच

Bajaj Platina 100 कई सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है 18 साल पहले साल 2006 में लॉन्च हुई प्लैटिना बजाज के लिए सालों से बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई शुरुआत में जब जब लांच हुई थी तब इसकी कीमत 35000 थी 8 महीने में इस बाइक को इतना पसंद किया गया कि इसकी करीब 6 करोड़ यूनिट बिकी थी

Bajaj Platina 100 का इंजन, माइलेज और फीचर्स

इंजन -बजाज ऑटो ने इस बाइक बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
माइलेज -कंपनी का दावा है कि बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है. और पहाड़ी जगह पर भी गाड़ी ने अच्छा माइलेज दिया है। फीचर्स -हैलोजन-लाइट वाली हेडलाइट के बावजूद बाइक में एलईडी डीआरएल देखने को भी मिल जाते हैं. सीट काफी लंबी और बड़ी है और यह बड़ी फुट बोर्ड की एक जोड़ी के साथ आती है. इसमें एक एनालॉग कंसोल भी मिलता है।

Bajaj Platina 100 बेस्ट माइलेज वाली बाइक की कीमत और EMI

भारतीय मार्केट में यह बाइक काफी किफायती दामों में ही आ रही है अभी के समय में प्लैटिना की कीमत 65,856 रुपये से शुरू होती है और प्लेटिन 100, 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें ब्लैक एंड रेड, ब्लैक एंड सिल्वर, ब्लैक एंड गोल्ड और ब्लैक एंड ब्लू शामिल हैं. अगर आप 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 3 साल के लिए 9.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से बाइक की किस्त करीब 2,100 रुपये आएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X