

Bullet को भी हवा मे उड़ा देगी Bajaj की यह धाकड़ बाइक, कीमत तो काफी कम

Bajaj Dominar 250 New Bike: आकर्षक डिजाइन के साथ यदि आप भी लेटेस्ट में कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो हाल ही में Bullet को टक्कर देने के लिए बजाज कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Bajaj Dominar 250 लॉंच कर दिया है जिसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है। यह बाइक अपने आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं जिसमें लंबा सीट और बुलेट की तरह ही आकर्षक डिजाइन मिल जाता है।
Bajaj Dominar 250 के फिचर्स
Bajaj Dominar 250 को मस्कुलर स्टाइल मिलता है और यह फुल-एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट, फैंसी-लुकिंग मिरर स्टॉल्स, अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और स्प्लिट सीटों से लैस है। Bajaj Dominar 250 में रियर मोनो-शॉक, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
Bajaj Dominar 250 का इंजन और माइलेज
Bajaj Dominar 250 को 250cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC, चार-वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है जो KTM 250 Duke पर आधारित है। Bajaj Dominar 250 के इंजन को 8,500rpm पर 26.6bhp और 6,500rpm पर 23.5Nm उत्पन्न करने के लिए तैयार किया गया है। इस इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसे 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 10.5 सेकंड का समय लगता है जबकि शीर्ष गति 132 किमी प्रति घंटे आंकी गई है।
Bajaj Dominar 250 की कीमत
यदि इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजारों में यह लगभग ₹160000 की कीमत के साथ उपलब्ध है जो इसे कम बजट रेंज के भीतर उपलब्ध अन्य गाड़ियों को टक्कर दे सकती हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजारों में सबसे चर्चित मानी जाने वाली Bullet से होता है जो मार्केट में लगभग ₹300000 की कीमत के साथ उपलब्ध है।
