

ओह माय गॉड! शोरूम पहुंची 637KM फूल टैंक मे चलने वाली बाइक, कीमत मात्र ₹65000 से शुरू

Bajaj CT 125X: नए सेगमेंट के साथ मार्केट में कम कीमत वाली बाइक लांच हो रही है जहां हाल फिलहाल में बजाज कंपनी में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक सीटी 100 को अपडेट करते हुए का नया वेरिएंट Bajaj CT 125X बाइक को लॉन्च कर दिया है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और 90 किलोमीटर के माइलेज के लिए पूरे भारत में चर्चित मानी जा रही है। यह बाइक अपने आप में खास है क्योंकि कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ इतना डिजाइन भी काफी बेहतर बनाया है जो इसे काफी स्पोर्टी लुक के साथ ही मार्केट में टिकने के लिए एक बेहतर और आकर्षक डिजाइन देता है।
Bajaj CT 125X आकर्षक डिजाइन लेकर मार्केट में हुई लॉन्च
नए सेगमेंट वाली बजाज की इस बाइक में कंपनी ने काफी आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया है जो इसके पिछले वेरिएंट बजाज सिटी हंड्रेड की तुलना में काफी बेहतर साबित हुआ है। Bajaj CT 125X ग्राहकों की वर्ष 2023 में खरीददारी के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है क्योंकि यह अपने पावरफुल इंजन की मदद से लगभग 90 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे स्टाइलिश डिजाइन सेगमेंट के साथ मार्केट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी बनाता है।
Bajaj CT 125X एक बार टैंक फुल में चलेगा 637 किलोमीटर
कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली अपनी बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है जिसे यदि आप एक बार पेट्रोल से फूल करवाते हैं तो यह बाइक लगभग 637 किलोमीटर की रेंज आसानी से देने में सक्षम होगी। हालांकि यह बाइक कुछ कंडीशन में ही 90 किलोमीटर का माइलेज देती हैं वहीं यदि इसके साधारण माइलेज की बात की जाए तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक का माइलेज साधारण कंडीशन में दे सकती है।
Bajaj CT 125X की कीमत और फीचर्स
Bajaj CT 125X बाइक की भारतीय बाजारों में कीमत ₹65000 से शुरू होती है जहां इच्छुक ग्राहकहैं इसे ₹83000 तक की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं। Bajaj CT 125X गोल हेडलाइट और एक फ्रंट काउल-माउंटेड एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, इंजन बैश प्लेट, फोर्क गेटर्स, सिंगल-पीस सीट, रियर लगेज रैक और एक ब्रश के साथ एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जिसे आधुनिक फीचर के साथ आता है जो इसे सबसे बेहतर विकल्प बनाए हुए है।
