December 4, 2023

गरीबों के बजट में लॉन्च हुई Bajaj की सबसे धाकड़ डेशिंग लुक वाली बाइक, 80kmpl माइलेज में सबसे बेस्ट

Bajaj CT 125X 2023 New Bike: बजाज कंपनी सालो से शानदार फीचर्स के लिए मार्केट में जानी जाती हैं। भारतीय बाजार में बजाज कम्पनी की बाइक सबसे बेहतरीन होती है। इसलिए लोग इसकी बाइक को काफी पसंद करते हैं। CT 125X bajaj कम्पनी की एक लाजवाब बाइक है। जो काफी स्टाइलिश लुक में हैं।

Bajaj CT 125X 2023 का पॉवरफुल इंजन और माइलेज

पावरफुल इंजन की बात की जाए तो आपको Bajaj CT 125X 2023 को 124.4 cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड SOHC, DTSi इंजन दिया गया है। जो की 8000 RPM पर 10.9 PS की अधिकतम पावर और 5500 RPM पर 11 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात इसके माइलेज की हो तो यह बाइक एक लीटर में 80 kmpl की माइलेज देती हैं।

Bajaj CT 125X 2023 फिचर्स में सबसे बेस्ट

सबसे बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में Bajaj द्वारा Bajaj CT 125X 2023 को टेलीस्कोपिक फ़ॉर्क के साथ फ़ॉर्क कवर गियर्स हैं ,साथ ही इसके पीछे ड्यूल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्ज़ॉर्बर है। और इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और CBS के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं और यह अल्वॉय व्हील्स के साथ आती है। जो की काफी बेहतरीन माना जाता हैं। बजाज सीटी 125X बाइक को आप बहुत ही सस्ती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

Bajaj CT 125X 2023 की कीमत काफी कम 

Bajaj CT 125X 2023 कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 74,016 रुपए रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 88,943 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 79,943 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 9,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,568 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *