

Bajaj Ct 100 का गजब लुक मार्केट मे कर रहा रोला, इसे देख फिदा हुई लड़किया

Bajaj Ct 100 New Look: आकर्षक डिजाइन वाली गाड़ियों को आजकल ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है जहां यदि आप भी वर्ष 2023 में ऐसी ही कोई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट काफी कम है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj कंपनी दोबारा मार्केट में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक और सबसे ज्यादा माइलेज बाइक Bajaj Ct 100 को लॉन्च करने का फैसला ले सकती है। यह बाइक पहले भी मार्केट में लॉन्च हुई थी जो अपने आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती थी।
Bajaj Ct 100 का इंजन और माइलेज
Bajaj Ct 100 के समान सिंगल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित है और उसी 99.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो Platina में भी काम करता है। Bajaj Ct 100 का इंजन एक BS6-अनुरूप, फ्यूल-इंजेक्टेड इकाई है जो 7.7bhp और 8.34Nm का टॉर्क पैदा करता है और चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह पावरफुल इंजन आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ लगभग 89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इस बाइक को वर्ष 2023 में सबसे खास बनाता है।
Bajaj Ct 100 के फिचर्स
कंपनी ने अपने इस बाइक में आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से इसका डिज़ाइन काफी बेहतर हो जाता है। ऐसे मैं यदि आप भी वर्ष 2023 में नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो बेहतर फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के चलते यह आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकता है।
Bajaj Ct 100 की कीमत
हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Ct 100 यदि मार्केट में लांच होती है तो कंपनी द्वारा इसे लगभग ₹70000 की कीमत के साथ दोबारा लांच किया जा सकता है जहां हालचाल में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुछ डिजाइन बदलाव भी किया जाएगा। Bajaj Ct 100 पहले भी अपने आकर्षक डिजाइन और माइलेज के लिए काफी पसंद की जाती थी जिसके बाद अब एक बार फिर यह बाइक काफी पसंद की जा रही है।
