March 24, 2023

₹96 में 110 किलोमीटर जाएगा यह फीचर से भरा बाइक, कीमत मात्र ₹60000 से शुरू

महंगाई लगातार उच्च स्तर पर पहुंच रही हैं जहां अब लोगों को यातायात में भारी दिक्कत आने लगी है क्योंकि बढ़ती महंगाई का सीधा असर बाइक की कीमतों और पेट्रोल डीजल पर पड़ा है। लेकिन बाजारों में आज भी ऐसे बाइक मौजूद हैं जिन पर बढ़ती महंगाई का असर नहीं होता है। Bajaj ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में CT100 बाइक को लांच किया था जो मात्र ₹96 में 110 किलोमीटर का दमदार माइलेज देने में सक्षम हैं। बाजारों में कम बजट रेंज के अंदर यह पहला ऐसा बाइक है जो दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स मैं भी आता है।

110 किलोमीटर की माइलेज के साथ कीमत काफी कम

Bajaj CT 100 मैं पावरफुल इंजन लगाया गया है जिसकी मदद से यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 110 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹60000 से शुरू होती है और अन्य बाइक की तुलना में यह काफी कम है। पहले Bajaj CT 100 की कीमतें ₹40000 के साथ शुरू होती थी लेकिन बाद में कंपनी ने इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए ऑन रोड कीमत में लगभग ₹20000 का इजाफा कर दिया था।

Bajaj CT 100 मे मिलेगा आकर्षक डिजाइन

सामान्यतः यदि ₹60000 से शुरू होने वाली अन्य बाइक की तुलना में Bajaj CT 100 को देखा जाए तो यह माइलेज, फीचर्स और डिजाइन में सबसे बेहतरीन मानी जाती हैं। इसमें कंपनी ने पतला बॉडी रखा है जिससे राइडर को तेज हवा में भी चलने मैं आसानी होगी साथ ही इसका डिजाइन अधिक सपोर्ट बनाते हुए साधारण रखा है जो इसे लुक में जबरदस्त बनाता है।

दमदार इंजन के साथ देगा ज्यादा पावर

Bajaj CT 100 मैं कंपनी ने 99.3cc का पावरफुल सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इस दमदार इंजन के साथ चार स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है जो बाइक को चलने में अधिक स्मूथ बनाते हैं। बजाज कंपनी ने इस इंजन सेगमेंट में अपनी कई बाइक बाजारों में पेश की हुई हैं जिनमें बजाज प्लैटिना भी शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X