December 9, 2023

Splendor को टक्कर देने आई Bajaj की 90kmpl के तगड़े माइलेज वाली बाइक शानदार फीचर्स कर देंगे दिवाना

Bajaj Ct 100 Best Mileage Bike: अच्छे माइलेज वाली बाइक आजकल हर कोई ग्राहक खरीदना चाहता है क्योंकि आमतौर पर इन गाड़ियों को आप काफी कम खर्चे में अधिक चलने में सक्षम हो जाते हैं जहां ग्राहकों की इसी डिमांड को देखते हुए मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने Bajaj Ct 100 को नया अपडेटेड अवतार में भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है जो अब अन्य बाइक के मुकाबले काफी अच्छा माइलेज देने में सक्षम है। Bajaj Ct 100 बजाज कंपनी की सबसे अपडेटेड गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जो आज के दौर में अपने पावरफुल इंजन की मदद से सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बन चुकी है जिसे भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला सबसे ज्यादा बिकने वाली Spelendor से होता है।

Bajaj Ct 100 Price

Bajaj Ct 100 की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजारों में इस बाइक को यदि आप शोरूम में खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए लगभग 75000 से ₹80000 की कीमत देनी पड़ सकती है जो कम बजट रेंज के भीतर इसे अन्य अच्छे माइलेज वाली बाइक की तुलना में काफी किफायती विकल्प बना देता है।

Bajaj Ct 100 बन गई माइलेज की रानी

अपने 100Cc क्या पावरफुल इंजन की मदद से आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट वाली Bajaj Ct 100 बाइक लगभग 90 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है हालांकि इसके माइलेज की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह माइलेज सजा किया गया है। Bajaj Ct 100 अपनी ही Bajaj Platina की तर्ज पर कंपनी द्वारा निर्मित की गई है जो माइलेज में इस बाइक से थोड़ी अधिक है।

Bajaj Ct 100 का डिजाइन बेहतर

Bajaj Ct 100 बाइक का डिजाइन भी काफी बेहतर माना जा रहा है जिसमें आपको काफी अच्छे कलर कांबिनेशन वाला डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है इसके फ्रंट में कंपनी द्वारा एक बड़े फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है जो इस बाइक के आकर्षण को अधिक बढ़ा देता है। वही लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो आपको Bajaj Ct 100 के नए अपडेटेड वेरिएंट Bajaj Ct 110,Bajaj Ct 125 भी मार्केट में उपलब्ध मिलते हुए दिखते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *