October 4, 2023

Multibagger Stock: ₹13 से ₹1317 पर पहुंचा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों को दिया करोड़ों का प्रॉफिट

  WhatsApp Group Join Now

APL Apollo Tubes Stock: स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ समय से काफी कंपनियों के शेयर में जमकर बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद से अब उन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को लाखों और करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है। हाल ही में APL Apollo Tubes कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय से जमकर बढ़ोतरी हो रही है जिसके बाद से शुरुआती समय में ₹13 पर लिस्टेड होने वाले इस कंपनी के शेयर में अब 1317 रुपए पर पहुंचने के बाद अपनी निवेशकों को करोड़ों का प्रॉफिट दे दिया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के शेयर की लगातार बढ़ने की वजह इस कंपनी का बढ़ता कारोबार बताया जा रहारहा है।

₹13 से ₹1317 पर पहुंचा APL Apollo Tubes Share

APL Apollo Tubes कंपनी ने अपने शेयर को 2011 में लगभग ₹13 की कीमत के साथ मार्केट में लिस्टेड किया था जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिली थी जिसके बाद अब इसकी कीमत वर्ष 2023 के जुलाई महीने के मध्य में लगभग ₹1317 पर पहुंच चुकी है जिसने निवेशकों को लगभग करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया है। इस पूरे पीरियड के दौरान इस कंपनी के शेयर ने लगभग 9000 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हासिल कर ली है।

APL Apollo Tubes मे पिछले महीने हुई ₹115 की बढ़ोतरी

ऐसा नहीं है कि APL Apollo Tubes कंपनी के शेयर केवल शुरुआती समय में इजाफे के साथ बढ़ोतरी के साथ लिस्टेड किए गए थे बल्कि वर्ष 2023 के जून और जुलाई महीने में भी इस कंपनी के शेयर मैं जमकर बढ़ोतरी देखने को मिली जहां जून महीने की 8 तारीख को इस कंपनी के शेयर लगभग 1201 रुपए की कीमत पर ही आकर गए थे जिसके बाद से अचानक इस कंपनी के शेयर में भारी बढ़ोतरी होते हुए अब ₹115 की भारी बढ़ोतरी के साथ इस कंपनी के शेयर लगभग ₹1371 पर पहुंच चुके हैं तो निवेशकों को बंपर प्रॉफिट प्रदान कर रहे हैं।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *