March 25, 2023

Amazon Sell Offer: अमेजन ने Dell के इस लैपटॉप पर ऑफर, 1.29 लाख वाला लेपटॉप 17 हजार मे होगा खरीद

Amazon पिछले कुछ दिनों से लगातार कई लैपटॉप और कंप्यूटर पर ऑफर निकाल रहा है जहां कंपनी ने एक बार फिर Dell कंपनी के लैपटॉप पर साल का सबसे बड़ा बंपर ऑफर निकाल दिया है जिसमें ग्राहकों को ₹129000 वाला लैपटॉप मात्र ₹17998 में मिलेगा। अब ऐसे में ग्राहकों को वर्ष 2023 में अपना पैसा बचाने का सबसे बड़ा मौका मिल चुका है जहां पहले ही भारतीय बाजारों में महंगाई की मार के चलते लैपटॉप महंगे हो चुके हैं। ऐसे में आप अमेजन के इस ऑफर के तहत डेल का लैपटॉप खरीद कर ₹100000 से भी अधिक की बचत कर सकते हैं।

Dell लैपटॉप पर अमेजॉन का सबसे बड़ा ऑफर

Dell Latitude i5 लैपटॉप पर कंपनी ने यह ऑफर निकाला है जो ₹129000 की ओरिजिनल कीमत के साथ लिस्टेड है लेकिन अमेजॉन कि इस ऑफर में आप भारी बचत करते हुए से मात्र ₹17998 की कीमत में खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप टच स्क्रीन के साथ आता है जिसे आप एक स्मार्टफोन की तरह भी हैंडल कर सकते हैं। इसलिए लैपटॉप वजन करीबन 1 किलोग्राम है जो अन्य लैपटॉप की तुलना में काफी हल्का है।

दमदार प्रोसेसर के साथ टॉप फीचर्स

डेल का यह सबसे लेटेस्ट लैपटॉप दमदार प्रोसेसर और टॉप फीचर्स के साथ आता है जिसमें 6th जनरेशन का i5 प्रोसेसर मिलता है जो बेहतरीन कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट स्पीड के लिए जाना जाता है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 256gb SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ डेल का यह लैपटॉप अभी तक की सबसे बेस्ट डील में उपलब्ध है।

Renewed लैपटॉप पर है छुट

आपकी जानकारी लिखकर लिए बता दें कि अमेजॉन पर ऑफर में उपलब्ध है यह लैपटॉप Renewed है यानी इस लैपटॉप को पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है जहां कुछ खराबी आने के बाद इसे अमेजॉन कंपनी अपने स्पेशलिस्ट के साथ मिलकर ठीक है करते हुए दोबारा बाजारों में पेश करती हैं जिसकी कीमत पहले की तुलना में काफी कम होती है। ऐसा नहीं है कि इस तरह के लैपटॉप चलने में बेहतर नहीं होते बल्कि यह नए लैपटॉप की तरह ही होते हैं लेकिन इनमें कुछ साधारण कमियां रह जाती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X