

1 लाख रुपये के बनाए 87 लाख रुपये, यह केमिकल शेयर कर रहा भी को मालामाल

Alkyl Amines Chemicals Ltd Share: शेयर मार्केट में आजकल बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड हो चुकी है जिसके बाद से अब इन्वेस्टर से भी अपना फायदा लेने के लिए ऐसी कंपनियों में निवेश करने लगे हैं जो काफी कम समय में ग्राहकों को बेहतर रिटर्न प्रदान कर रही है। हाल ही में Alkyl Amines Chemicals Ltd कंपनी काफी चर्चा में है जिसमें पिछले 10 वर्षों में ग्राहकों को लगभग 8600 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है जिसने निश्चित रूप से निवेशकों को हैरान कर दिया है। शुरुआत में इस स्टॉक ने ₹28 से मार्केट में अपनी शुरुआत की थी जिसके बाद से यह शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस महीने की बात करें तो इस शेयर ग्राहकों को काफी बंपर रिटर्न पहुंचाया है।
1 लाख रुपये के बनाए 87 लाख रुपये
जिन ग्राहकों ने मार्केट में वापसी करते वक्त Alkyl Amines Chemicals Ltd के स्टॉक में निवेश किया होगा उन्हें इस समय बंपर लाभ मिल रहा है जहां यदि आंकड़ों की बात की जाए तो उस समय जिस ग्राहक ने ₹100000 निवेश किए आज उसका पैसा 87 लाख रुपए पर आसानी से पहुंच चुका होगा। क्योंकि इस शेयर की कीमतों ने पिछले 10 सालों में लगभग 8600 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हासिल की है जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य शेयर कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर बनाता है।
₹28 से ₹2400 पर पहुंचा Alkyl Amines Chemicals Ltd
जब Alkyl Amines Chemicals Ltd नाम की कंपनी मार्केट में लिस्टेड हुई थी तब इस कंपनी के शेयर की कीमतें ₹28 से शुरुआत हो रही थी जहां लोगों ने इसके भविष्य में बढ़ने के आसार को देखते हुए इसमें जमकर निवेश किया था जहां यदि हाल-फिलहाल की बात की जाए तो इस शेयर की कीमतें लगभग ₹2400 पर पहुंच चुकी हैं जो कंपनी और निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। इस कंपनी के शेयर प्राइस का पिछले 52 हफ्तों में हाई लेवल लगभग ₹3210 पर पहुंच चुका है जो इसे काफी बेहतर बना रहा है।
काफी कम समय में शेयर की कीमतों ने किया निवेशकों को मालामाल
Alkyl Amines के शेयरों ने पिछले 20 साल में निवेशको को 60681 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.03 रुपये पर थे। अल्काइल एमाइंस केमिकल्स के शेयर 2 जून 2023 को bse में 2449.50 रुपये पर बंद हुए हैं। यदि किसी व्यक्ति ने मार्केट में इस कंपनी के वापसी करने के बाद 14 अगस्त 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 6.07 करोड़ रुपये होती।
