June 1, 2023

Airtel ने लांच किया Free Hotstar Subscription के साथ यह नया प्लान, इस तारीख को होगा ऑफर खत्म

Airtel ने लॉंच किया Free Disney Plus Hotstar वाला यह 2 प्लान

Airtel ने Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन के कुछ नए प्लान निकाले हैं जहां कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में इन प्लान को बंद कर दिया था। Airtel ने केवल ₹ 3359 और ₹ 499 के प्लान ही लागू रखे थे जिनमें फ्री Hotstar Subscription मिल रहा हो जहां कंपनी ने पहले भी अपने फ्री हॉटस्टार प्लान को बंद कर दिया था ऐसे में दोबारा कंपनी ने इन नए रिचार्ज प्लान को लाकर यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। Hotstar पर नए साल के मौके पर कई शो और स्पोर्ट्स लाइव रहेंगे जिन को देखते हुए एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए यह बेहतरीन प्लान निकाले हैं।

Airtel ₹839 प्लान 3 महीना फ्री Subscription

Airtel ने फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत पहला प्लान ₹839 में लागू किया है जिसमें 3 महीनों तक हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। साथ ही 84 दिनों के लिए कंपनी 2GB प्रतिदिन के हिसाब से डाटा पैक और वैलिडिटी समाप्ति तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देगी। इस रिचार्ज प्लान को एक बार अपनी सिम में लागू करने के बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक मुक्त हो जाएगा।

Airtel ₹399 प्लान 3 महीना फ्री Subscription

₹399 के airtel के इस नये प्लान में 3 महीने तक Disney+ Hotstar काम मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं जहां कंपनी फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 2.5 भी प्रतिदिन के हिसाब से डाटा पैक प्रदान करेगी। इस ऑफर की वैलिडिटी 3 महीने की है लेकिन यह रिचार्ज 28 दिनों के लिए आता है जिसे एक बार अपनी सिम में लागू करने के बाद 3 महीने तक मुफ्त में फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं। कंपनी इसने 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल करने की भी फैसिलिटी प्रदान करती है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *