March 23, 2023

Airtel se data loan कैसे le|Airtel data loan के लिए USSD CODE

Airtel data loan- आजकल की डिजिटल दुनिया में अगर सबसे महत्वपूर्ण माना जाए तो वह मोबाइल है जहां लोग दिन में लगभग अपना 6 से 7 घंटे खर्च करते हैं. इंटरनेट की बढ़ती तरक्की के साथ-साथ आजकल मोबाइल में कई सारे फीचर्स जुड़ गए हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे बड़ी से बड़ी खबर जान सकते हैं . हम घर बैठे एक दूसरे व्यक्ति का हाल-चाल जान सकते हैं. लेकिन इसके लिए मोबाइल में SIM की आवश्यकता होती है जिसमें हम कुछ चार्ज देकर बात या इंटरनेट चला सकते हैं. कई सारे लोगों के पास कुछ समय के लिए अपनी सिम में रिचार्ज करने के लिए पर्याप्त पैसा नही होता है तो भी आप आसानी से Airtel se data loan ले सकते हैं इसके लिए आप अपना पैसा बाद में भी चुका सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Airtel se data loan kaise le? और आपको बताएंगे कि किन-किन लोगों को Airtel se data loan मिल सकता है.

पोस्ट का नामAIRTEL SE LOAN कैसे ले
सिम ऑपरेटरAIRTEL
ऑफिशियल ऐपhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.myairtelapp
लाभदायकAIRTEL USER

कभी-कभी इंटरनेट चलाते समय आपका डाटा खत्म हो जाता है या एक्सपायर हो जाता है तो आप आसानी से Airtel credit loan लेकर डाटा पैक से रिचार्ज कर सकते हैं और अपना पैसा अगले रिचार्ज पर चुका सकते हैं.

Airtel sim के बारे मे जरूरी जानकारियां

  • Airtel sim की शुरुआत 7 जुलाई 1995 में हुई थी
  • Airtel sim के फाउंडर Sunil Bharti Mittal है
  • Airtel भारत में सबसे ज्यादा कवरेज देने वाली सिम है
  • इस सिम के रिचार्ज भले ही थोड़े महंगे हैं लेकिन आपको इसमें किसी भी तरह का कवरेज प्रॉब्लम नहीं आएगा

Airtel से किन-किन data loan मिल सकता है?

दोस्तों ऐसा नहीं है कि Airtel से हर ग्राहक डाटा लोन ले सकता है इसके लिए Airtel ने कुछ नियम और शर्तें रखी हुई है जिन को पूरा करने के बाद ही आपको एयरटेल से डाटा लोन मिल सकेगा. हमारे द्वारा नीचे बताई गई निम्न शर्तों को पूरा करने पर ही आपको Airtel se data loan मिल सकेगा

  • Airtel से डाटा लोन लेने के लिए आपकी सिम 3 महीने पुरानी होनी चाहिए
  • आपके Airtel sim मैं ₹5 या उससे अधिक का टॉकटाइम होना चाहिए
  • Airtel मैं ज्यादा से ज्यादा ₹50 तक का लोन मिल सकता है
  • यदि आप एयरटेल से ₹10 का टॉकटाइम उधार लेते हैं तो आपको अपने अगले इंचार्ज पर इसके लिए कुछ चार्जेस जोड़कर ₹13 देने पड़ेंगे
  • Airtel से वही लोग लोन ले सकते हैं जो इसे अगले महीने रिचार्ज करते हुए भरपाई कर पाए
  • यदि आप तो टॉक टाइम उधार लेते हैं तो आपको अगले रिचार्ज पर इसे चुकाना अनिवार्य है

Airtel se data loan kaise le? Airtel से डाटा लोन लेने की पूरी प्रक्रिया


हमने ऊपर कुछ शर्ते बताइए यदि आप उन शर्तों के पात्र हैं तो अब आपको यह जानना जरूरी है कि Airtel se loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है.Airtel se data loan लेने के लिए आपको USSD CODE की आवश्यकता होगी जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

Airtel se 10 रु का loan लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में *141*10# यह USSD CODE DIAL करना होगा
  • उसके बाद यदि आप इस लोन के लिए पात्र नहीं है तो आपको EVT_TIMEOUT का मैसेज show कर देगा जो नीचे फोटो मे दिया है
  • यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपको आगे की प्रोसेस मैं उनके द्वारा बताए गए दिशा-निर्देश पूरे करने होंगे
  • आपने उनके द्वारा दिशा निर्देश पूरे कर दिए होंगे तो आपको कुछ देर बाद एक मैसेज आएगा जिसमें यह पुष्टि होगी कि आप को 10 रू का Airtel loan मिल चुका है

20 रु का Airtel loan लेने की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको *150*20# इस USSD CODE को अपने फोन में dial करना होगा
  • यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपको आगे उन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा
  • अब आप उनके द्वारा बताए गए निर्देश को 1,2 या 3 ऑप्शन में दिए गए पर टाइप करें
  • यदि आपने उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरा पालन किया होगा तो आपको कुछ देर बाद एक मैसेज आएगा जिसमें आपको ₹20 का Airtel loan मिल चुका होगा.

20 रु से अधिक का Airtel loan लेने की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में *141# यह USSD CODE डायल करना होगा
  • यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपको उनके निर्देशों का पालन करना होगा
  • अब आपके लिफ्ट कीजिए कि आपको कितने रुपए का लोन चाहिए
  • आपने यदि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरा पालन किया है तो आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपके द्वारा लिए गए Airtel loan की पुष्टि की जाएगी
Loan amountUssd code
10 रु*141*10#
20 रु*150*20#
20 रु+*141#

Airtel se data pack loan कैसे लें

हमने ऊपर आपको बताया कि आप एयरटेल से दो प्रकार का लोन ले सकते हैं 1. टॉकटाइम लोन, 2. डाटा पैक लोन इसी प्रकार हमने टॉकटाइम लोन की जानकारी आपको प्रदान कर दी है आइए आप जानते हैं कि Airtel se DATA PACK Loan की पूरी प्रक्रिया.Airtel से data loan लेने में भी आपको USSD CODE की आवश्यकता पड़ती है जो हमने नीचे बताए हुए हैं.

  • सबसे पहले आपको*141*567# USSD CODE अपने मोबाइल में डायल करना होगा
  • इसके बाद आपसे 2G, 3G, 4G इस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उसकी जानकारी मांगी जाएगी
  • यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपको आगे उनके दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
  • आपके एयरटेल सिम रिकॉर्ड के अनुसार आपको डाटा पैक लोन मिल जाएगा.

Airtel data pack loan लेने के लिए नियम और शर्तें

  • आपकी सिम कम से कम 3 महीने पुरानी होनी चाहिए
  • आपकी सिम में 10 MB से कम डाटा बचा होना चाहिए
  • जितना डेटा आप लोन लेंगे उतना ही डाटा आपको अगले रिचार्ज पर उन्हें देना होगा

Airtel आपसे लोन के लिए कितना चार्ज लेता है?

Airtel आपको लोन तो देता है लेकिन इसे चुकाने के लिए अगले रिचार्ज पर आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है. जो उनके द्वारा ही बताया जाता है. यदि हम आपको बताएं तो आप ₹10 का लोन लेते हैं तो आपको अगले रिचार्ज पर ₹13 चुकाने पड़ते हैं इसी प्रकार हर रिचार्ज पर कंपनी कमीशन लेती हैं. वहीं अगर आप ₹20 का लोन लेते हैं तो आपको अगले रिचार्ज पर ₹26 कंपनी को देने पड़ते हैं.

Airtel se data loan लेने के फायदे

  • यदि आप एयरटेल से डाटा लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि इसमें लगने वाला चार्ज अन्य ऑपरेटर के चार्ज से काफी कम है.
  • आप अपना लोन जब भी रिचार्ज करते हैं तब चुका सकते हैं
  • आपको एयरटेल में अच्छी कवरेज मिल जाती हैं
  • एयरटेल से आप ₹50 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

Airtel द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं

Airtel payments bank- 2017 में ग्राहकों के लाभ को देखते हुए एयरटेल ने अपनी खुद की एक बैंक बनाई जिसे Airtel payments bank के नाम से जाना जाता है. यह एक zero balance ऑनलाइन बैंक अकाउंट है जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. साथ ही इस बैंक को आप किसी भी UPI ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं और उससे अनलिमिटेड यूपीआई ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं

Airtel app- यह ऐप Airtel द्वारा 2016 में प्रारंभ किया जिसका मुख्य उद्देश्य है ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना. इस ऐप में आप अपना डाटा बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है. इसी एप के द्वारा आप यूपीआई ट्रांजैक्शन भी आसानी से कर सकते हैं जिनके ऊपर आपको अच्छा खासा cashback प्राप्त हो सकता है.

AIRTEL CUSTOMER CARE NO- (0755) 4444121

OFFICIAL APP- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.myairtelapp

FAQ’s, Airtel से data loan लेने वाले ग्राहकों के कुछ सामान्य सवाल

Q.हम एयरटेल से कितने रुपए तक का टॉकटाइम लोन ले सकते हैं?
Ans.जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आप एयरटेल से ₹50 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

Q. मेरे पास एक सिम है जिसे मैंने एयरटेल में पोर्ट किया हुआ है क्या मैं उस में लोन ले सकता हू?
Ans. जी हां आप किसी भी एयरटेल सिम में आसानी से लोन ले सकते हैं चाहे वह पोस्ट की हुई क्यों ना हो.

Q. क्या मैं एयरटेल के एप से data loan ले सकता हूं?
Ans. जी नहीं आपको इसके लिए USSD CODE अपने फोन में डायल करना होगा.

Spread the love

2 thoughts on “Airtel se data loan कैसे le|Airtel data loan के लिए USSD CODE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X