

Adipurush Final Trailer: आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ अब लांच, रावण और राम के लुक से नहीं हटेगी नजर

Adipurush Final Trailer: साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas) और बॉलीवुड की अभिनेत्री कृति सेनन की नई फिल्म Adipurush भारत में जमकर चर्चाएं बटोर रही हैं जहां यह फिल्म अपने बेहतरीन स्टार कास्ट और स्टोरी के लिए पूरे भारत में जानी जा रही है। हाल ही में प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम ने इस के ट्रेलर में नए बदलाव करते हुए इसे दोबारा लांच कर दिया है जिसके बाद से ही इस फिल्म की दीवानगी भारत में अधिक बढ़ चुकी हैं। Adipurush Final Trailer हाल ही में लांच हुआ है जिसमें निश्चित तौर पर यह देखा जा सकता है कि पहले की तुलना में प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम ने अपने ट्रेलर में काफी बदलाव करते हुए इसे पेश किया है।
रावण और राम के लुक में जमकर जच रहे प्रभास और सैफ अली खान
Adipurush फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास ट्रेलर में अपनी झलक दिखा रहे हैं जिसके बाद से निश्चित रूप से भारत में प्रभास की इस फिल्म की चर्चाएं जोरों शोरों से बढ़ चुकी हैं। भगवान राम के लुक में साउथ के सुपरस्टार प्रभास काफी फिट बैठ रहे हैं जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस किरदार को निभाने के लिए प्रभास बीते कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे। वहीं पिछले ट्रेलर में विवादों में घिरे सेफ अली खान रावण के रूप में इस बार गजब की एंट्री किए हुए हैं जिसने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। हाल ही में आई प्रतिक्रिया के मुताबिक दर्शकों का मानना है कि रावण के रूप में सैफ अली खान अब परफेक्ट लग रहे हैं।
Adipurush भारतीय बाजारों में होगी 16 जून को रिलीज
Adipurush को बनाने में बड़ी रकम खर्च हुई है। बताया जा रहा है कि आदिपुरुष 700 करोड़ के बजट में बनी है और ज्यादातर हिस्सा खर्च हुआ है फिल्म के ग्राफिक्स में खर्च हुआ है जिसमें डिजाइन और लुक को अधिक आधुनिक और रियल दिखाने के लिए प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम में इसमें जमकर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। वहीं ट्रेलर से मेहनत साफ नजर भी आ रही है। फिल्म का निर्देशन किया है ओम राउत ने जो इससे पहले तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। 16 जून को अब आदिपुरुष रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक पहल चालू की गई है जहां यह फिल्म जब से थिएटर में लांच होगी सभी थिएटर में 1 सीट हनुमान जी के लिए बुक की जाएगी।
