September 22, 2023

₹625 पर जाएगा Adani का यह सस्ता शेयर, अभी पैसे लगाने से बंपर मुनाफा, एक्सपर्ट बोले खरीद लो

  WhatsApp Group Join Now

Adani Wilmar Share Price Hiked: वर्तमान समय में अगर आप Adani Group की कंपनी पर इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न मिला सकता हैं शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुमान के हिसाब से अडानी के शेयर में 50 फ़ीसदी तेजी देखने को मिली हैं। पहले शेयर की क़ीमत 400 रू प्रति थी जो 52 हफ़्ते बाद यह कीमत 849.7 रू हो गई है।

Adani wilmar मे मिल रहा बंपर प्रॉफिट

Adani wilmar आज अपने फील्ड में बहुत तेजी ग्रोथ कर रही है जानकारी के लिए बता दे की खाद्य तेल में इसकी हिस्सेदारी 19.5 % और बासमती चावल में इस कंपनी की मार्केट शेयर प्राइज लगभग 8 प्रतिशत है। आए दिन यह नंबर अब लगातार बड़ रहा है। बाजार में इसके शेयर की कीमत लगभग ₹400 है और एक्सपर्ट के मुताबिक यह कीमत 50 से 60 प्रतिशत तक और बढ़ सकती है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर मे निवेश करना एक फायदे का सौदा होने वाला हैं।

Adani wilmar शेयर का कितना होगा निवेशकों को मुनाफा

निवेशकों के मुताबिक इस शेयर में निवेश करना निवेशकों 50 से 60 परसेंट तक रिटर्न दे सकता है यानी कि लगभग निवेशकों का पैसा दोगुना होने की संभावना है। इस शेयर की कीमत आज के डेट में ₹400 हैं। पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने ₹821 टच किया है। यह तारीख 23 सितंबर 2022 है। और निवेशकों ने जांच कर बताया कि अभी यह शेयर फिर से एक बार उछाल मारने वाला है और निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन बनने वाला है।

Adani wilmar Target Price

शेयर बाजार का एनालिस करने वाले इंस्टिट्यूट नुवामा ने बताया कि ₹400 पर स्टैंड करने वाले Adani wilmar शेयर की संभावित कीमत लगभग ₹625 प्रति शेयर होने वाली है। यानी कि है शेयर लगभग निवेशकों को 50% रिटर्न देने वाला है। और बताया कि इस कंपनी का अपने क्षेत्र में राजस्व वित्त वर्ष 2023 मैं लगभग 58200 करोड रुपए रहा है। जो बीते वर्ष के मुकाबले 7 से 8% अधिक है। लगातार बढ़ रही इस कंपनी में निवेश करना निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन बन चुका है। खाद्य और सफाई के क्षेत्र में इस कंपनी ने अपना मार्केट शेयर 55% तक बढ़ाया है। जो कि लगभग 4000 करोड रुपए के बराबर है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *