

Adani Share: एक बार फिर Adani के शेयर पर छाए संकट के बादल, Adani Enterprises भी लुढ़का

Adani Share News: वर्ष 2023 निश्चित तौर पर Adani Group के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है क्योंकि इस पूरे अंतराल के दौरान अदानी कंपनी के शेयरों में जमकर गिरावट देखने को मिली जिन्होंने निश्चित रूप से निवेश को और कंपनी को भारी गिरावट प्रदान की है। जहां अब जून 2023 के मध्य में एक बार फिर कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली जहां बीते कुछ दिनों की रिपोर्ट की बात करें तो अदानी कंपनी के लगभग 10 शेयर लाल निशान के साथ गिरावट के साथ आंके गए। Adani Enterprises कंपनी के शेयर में भी पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो अदानी ग्रुप के शेयरों में सबसे टॉप का शेयर माना जाता है।
Adani Enterprises कंपनी के शेयर में गिरावट
यदि वर्ष 2023 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर वर्ष 2023 की शुरुआत में ₹3800 के करीब थे जहां वर्ष 2023 के मध्य में इस कंपनी के शेयर ₹2400 के करीब पहुंच चुके हैं जिन्होंने इन निश्चित रूप से निवेशकों को हैरान कर दिया है। क्योंकि इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट एक समय में सर्वाधिक रही है जिसके चलते Adani Enterprises Share को मार्केट में काफी चर्चाएं भी मिल रही थी।
10 कंपनियों पर लगा लाल निशान
बीते सोमवार को Adani कंपनी का दिन कुछ खास नहीं रहा क्योंकि मार्केट शुरू होते ही अदानी ग्रुप की लगभग 10 कंपनियों के शेयर लगातार अपने निचले स्तर पर जा रहे थे। जहां मार्केट बंद होते हुए लगभग 10 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए है। Adani Green Energy के शेयर 1.66 फीसदी गिरकर 960.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि एसीसी के शेयर 1.58% टूटकर 1,825.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। Adani Total Gas के शेयर 2 फीसदी गिरकर 657.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स Ambuja Cements के शेयर 1.83 फीसदी गिरकर 452.55 रुपये के भाव पर बंद हुए।
