

Adani Power के शेयर मे अब हो जायेंगे तूफान, शेख हसीना से मिले अड़ानी देखिये रिपोर्ट

Adani Power Share News: शेयर मार्केट में अडानी कंपनी के शेयर में आने वाली है तेजी, कंपनी के ऑनर गौतम अडानी ने बांग्लादेश के प्रधान मंत्री शेक हसीना से की मुलाकात इसी बीच बांग्लादेश को अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के जरीए बिजली देने का किया वादा यह प्लांट झारखंड के गोड्डा में स्थित हैं। प्लांट कितनी पॉवर सप्लाई करेगा इन सभी मामलों पर दोनो के मध्य महत्व पूर्ण वार्ता चली। इस खबर के चलते Adani group के शेयर प्राइज बढ़ने की संभावना बनी हुई हैं। इस खबर के जरीए शेयर मार्केट और प्लांट से संबंधित जानकारी देंगे।
कब हुआ प्लांट का शुभारम?
Adani group के ऑनर गौतम अडानी ने 10 अप्रैल को ही परियोजना का शूभारम कर दिया था इस प्लांट के जरीए 1,600 मेगावॉट बिजली दी गई थी। जून में कंपनी का 800 मेगावॉट का दूसरा प्लांट चालू हुआ। यह योजना भारत की ऐसी पहली सक्रिय अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना है। जिसके माध्यम से उत्पन्न की गई 100 प्रतिशत बिजली दूसरे देश की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जाती है।
बिजली परियोजना को लेकर गौतम अडानी का ट्वीट
गौतम अडानी का कहना है की परियोजना के सिलसिले में शेख हसीना से मुलाकात करने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। उनका कहना है की इस परियोजना से बांग्लादेश को बहुत ज्यादा फायदा होगा। गौतम अडानी ने भारत और बांग्लादेश की दोनो टीमों को धन्यवाद दिया है। जिन्होंने कोविड-19 महामारी का सामना करते हुए भी इस संयंत्र को साढ़े तीन साल में ही शुरू कर दिया।
