

₹972 पर जाएगा अडानी का यह शेयर, 90% कर चुका रिकवर, देखिये लेटेस्ट एक्सपर्ट की राय

Adani Ports Share Price: पिछले कुछ दिनों से भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी ( Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर थोड़ी बढ़ोतरी कर रहे हैं जिसके बाद से अब निवेशकों को निश्चित रूप से वर्ष 2023 मैं पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा रिटर्नर देखने को मिल रहा है जहां हाल-फिलहाल में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कंपनियों की लिस्ट में शामिल मशहूर कंपनी Adani Ports Share मैं हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर धीरे-धीरे बढ़ोतरी की ओर चलते हुए अपने निवेश को गो बंपर प्रॉफिट दे सकता है।
₹972 पर जाएगा Adani Ports का यह शेयर
Adani Ports Share पर हाल ही में एक्सपर्ट ने राय दी है जिस पर उनका कहना है कि भारी बढ़ोतरी के साथ ही अदानी कंपनी का यह सबसे मुख्य शेयर लगभग ₹972 की कीमत तक जा सकता है। इस कीमत तक जाते हुए यह शहर निश्चित रूप से वर्ष 2023 में अपने निवेशकों को काफी अच्छा प्रॉफिट दे सकेगा। Adani Ports Share अपने भारी नुकसान के बाद लगभग 90% तक का रिकवर कर चुका है जिसके बाद से अब निवेश को मैं भी एक उम्मीद जग चुकी है कि यह शहर आगे चलकर उन्हें प्रॉफिट दे सकेगा।
Adani Ports Share का लेटेस्ट परफॉर्मेंस
यदि पिछले एक महीने की बात की जाए तो Adani Ports Share मैं ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है लेकिन हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इसे पिछले 1 महीने में ₹7 की गिरावट के साथ लगभग 1% की गिरावट आती गई है। वही पिछले 6 महीने की बात करें तो इस कंपनी के शेयर में लगभग ₹45 की भारी गिरावट देखने को मिली है जो निश्चित तौर पर निवेशकों के लिए काफी चौंकाने वाली है लेकिन एक बार फिर इस शेयर ने मार्केट में वापसी करते हुए अपने निवेश को के पैसे को हल्का रिकवर कर लिया है।
Adani के शेयर की रिपोर्ट
साल-दर-साल आधार पर अडानी पोर्ट्स के शेयरों ने बेंचमार्क से कम प्रदर्शन किया है, लेकिन हिंडनबर्ग के अटैक वाले नुकसान से उबर गए हैं। इस साल अब तक स्टॉक 12% नीचे है। पिछले साल की अवधि में इसने सपाट रिटर्न दिया है।
