March 25, 2023

अडानी ग्रुप को कर्ज देने वाले बैंकों का आया बयान, एक्सिस, बड़ौदा और जम्मू कश्मीर बैंक की लगेगी लंका

Ggautam adani: भारतीय रिजर्व बैंक ने गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों को लोन देने वाले बैंकों से विस्तृत जानकारी मांगी थी कि किस बैंक ने Adani group की किस कंपनी को कितना लोन दिया है

दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी ग्रुप की फाइनेंशियल हालत पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, ऐसे में निवेशक Adani Group पर सतर्कता बरत रहे हैं. अडानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकतर कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों को लोन देने वाले बैंकों से विस्तृत जानकारी मांगी थी कि किस बैंक ने Adani group की किस कंपनी को कितना लोन दिया है और उसके बदले क्या कॉलेटरल रखा गया है. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने जवाब दिया है कि अडानी ग्रुप को बैंक की तरफ से दिया गया कर्ज उसके कुल लोन का 0.94 फीसदी है.

एक्सिस बैंक ने जवाब दिया है कि अडानी ग्रुप को बैंक की ओर से दिया गया कर्ज, कुल लोन का 0.94 प्रतिशत है. बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी भी कंपनी को सिक्योरिटी, देनदारी और लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर ही लोन की रकम देते हैं. एक्सिस बैंक ने रिजर्व बैंक को बताया है कि अडानी ग्रुप को दिया गया लोन मुख्य रूप से पोर्ट, ट्रांसमिशन, पावर, गैस वितरण, सड़क और एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों को दिया गया है.

Gautam Adani की कंपनी को लोन देने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा और जम्मू कश्मीर बैंक ने अडानी ग्रुप के प्रति विश्वास जताया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को कहा कि अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज को लेकर बैंक को फिलहाल कोई चिंता नहीं है. दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारिणी ने अडानी ग्रुप पर बात की. बैंक ने यह भी बताया अडानी ग्रुप की तरफ से अब तक refinance यानी किसी नए लोन की (कम ब्याज पर) बात सामने नहीं आई है.

Jammu and Kashmir Bank की तरफ से कहा गया कि फिलहाल उनका अडानी ग्रुप में 250 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, लेकिन चिंता की कोई बात नजर नहीं आ रही है. जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बैंक ने अडानी ग्रुप को 400 करोड़ रुपये का लोन दिया था. यह लोन दो थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एक महाराष्ट्र और दूसरा गुजरात) के लिए दिया गया था.

SOURCE BY – economictimes

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X