September 24, 2023

Adani Group के शेयर की एक बार फिर लग गई लंका, गिरावट के बाद अब इतने पर हैं शेयर

  WhatsApp Group Join Now

शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की Adani Enterprises aLimited, Adani Power Limited और Adani Total Gas Limited सहित 11 कंपनिया शामिल हैं। जिनके कारोबार में 5 % फीसदी बडोतरी देखने को मिली हैं। गौतम अडानी ने यह ऐलान किया है की एबिटा में 90 हजार करोड रुपए की उम्मीद है। एबिटा में कुछ सालो से कंसोलिडेट के आधार पर 20% की वृद्धि देखने को मिली है इसका सबसे सटीक कारण यह है कि कंपनी अपने विकास के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं आइए इस खबर के जरिए अडानी के सभी शहरों के बारे में जाने।

Adani के सभी शेयर की कीमत

1.Adani Enterprises Share Price): इस स्टॉक में 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,400.10 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.
2.Adani Total Gas Share Price: इस स्टॉक में 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 655.25 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
3.Adani Ports Share Price): अडानी ग्रुप के इस शेयर में 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 744.80 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.
4.Adani Power Share Price: इस शेयर में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 261.30 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Adani Wilmar Share Price: अडानी ग्रुप की इस एफएमसीजी कंपनी के शेयर में 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 418.20 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Adani Green Energy Share Price: इस शेयर में 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 976.35 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

ACC Share Price: इस स्टॉक में 0.54 फीसदी के बढ़त के साथ 1,848.20 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Adani Share का परफॉर्मेंस

अडानी ग्रुप के प्रबंधक का कहना है की आने वाले समय में ग्राहकों को प्रॉफिट होने वाला है सकल संपत्ति का शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य 3,91,000 करोड़ रुपये है। समूह ने अपने दीर्घकालिक ऋण पोर्टफोलियो में विविधता ला दी है और अपने फंडिंग स्रोतों का विस्तार करते हुए बैंकों में अपना जोखिम कम कर दिया है। ऋण मौजूदा वैश्विक अंतरराष्ट्रीय बैंकों ( 29%),बांड (39%),पीएसयू और निजी बैंकों और एनबीएफसी (32%) के बीच वितरित किया जाता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *