Maruti Suzuki Fronx का धाकड़ सफर: 17 महीनों में 2 लाख की बेमिसाल बिक्री हुई पार, जानिए पूरी डिटेल।

By
Last updated:
Follow Us

Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड (MSIL) की धांसू SUV फ्रोंक्स ने बिक्री के नए कीर्तिमान को छू लिया है। लॉन्च के महज 17.3 महीनों में, फ्रोंक्स की बिक्री 2 लाख यूनिट्स के पार पहुंच चुकी है। जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई इस SUV ने अप्रैल 2023 से ही रफ्तार पकड़ ली।

लॉन्च के शुरुआती 10 महीनों में ही 1 लाख यूनिट्स बिक गईं और बाकी 1 लाख यूनिट्स 7.3 महीनों में। सितंबर में, ये SUV अपने सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है।

Unmatched in power and mileage

Maruti Suzuki Fronx में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन है, जो सिर्फ 5.3 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसके अलावा 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का कमाल भी इसमें है। 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर के साथ, Fronx का माइलेज 22.89 किमी/लीटर तक है।

Stylish dimensions and large boot space

3995mm लंबाई, 1765mm चौड़ाई, और 1550mm ऊंचाई के साथ, Fronx का व्हीलबेस 2520mm है और 308 लीटर का बूट स्पेस इसे लंबी यात्राओं के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।

A wealth of fully-loaded features

इस SUV में प्रीमियम फीचर्स की भरमार है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन एक्सटीरियर, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और 9-इंच का टचस्क्रीन है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

नया Vivo V40 Series: प्रोसेसर, कैमरा, और कीमत में अपग्रेड के साथ मार्केट में धमाकेदार एंट्री।

Strong safety arrangements

सेफ्टी के मामले में मारुति फ्रोंक्स में डुअल एयरबैग्स, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, और एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कुछ वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा और ऑटो-डिमिंग IRVM भी है। साथ ही, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी फ्रोंक्स की सुरक्षा में चार चांद लगाते हैं।

Maruti Suzuki Fronx ने अपने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के दम पर भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

Bajaj Pulsar N125: स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ धांसू एंट्री, जानिए खास फीचर्स।

Shweta Sharma

"मैं श्वेता शर्मा, पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी पर लेख लिख रही हूँ। मेरा उद्देश्य है नई तकनीक और गाड़ियों की दुनिया को सरल और आकर्षक तरीके से पाठकों तक पहुँचाना। हर नए अपडेट को समझकर उसे आसान भाषा में प्रस्तुत करना मेरा जुनून है।"

For Feedback - Patidarpatidar338.com

Leave a Comment