

7th Pay commission: करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा मोदी सरकार की तरफ से तोहफा, 31 जुलाई को होगी घोषणा

7th Pay commission News: बीजेपी सरकार ने किया बहुत बड़ा ऐलान अब बड़ने वाली हैं केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, इस महिने आने वाले हैं AICPI इंडेक्स के नंबर से सभी को पता चल जायेगा की कितना मिलेगा वेतन भत्ता , मोदी सरकार एक बार फिर कर्मचारियों के लिए करेगी फायदा अगर आप भी एक केंद्रीय कर्मचारि हैं तो ध्यान से हमारी खबर को पढ़े नही तो आप इस योजना से वंचित कर सकते है। हालाकि एक बार और जुलाई महिने में सरकार इस योजना से संबंधित जानकारी देगी।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता(DA)
AICIP की रिपोर्ट के मुताबित यह आंकड़ा 45.58 फीसदी तक पहुंच चुका है और इंडेक्स पर 134.7 अंक देखने को मिले है. यानि 0.50 अंकों की तेजी आई थी. मगर यह आंकड़ा जून महिने से पहले का है अभी जून महिने का आंकड़ा आना बाकी हैं लेकिन अगर जून महिने में इंडेक्स पर तेजी नही देखने को मिली तो भी आंकड़ों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा ।मगर मई में इंडेक्स 45.58 फीसदी तक पहुंच चुका है. जिसके कारण तय हैं की महंगाई भत्ते में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होगा.
कब होगा ऐलान
जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में जल्द इजाफा देखने को मिलेगा अक्टूबर या फिर सितंबर महिने में ऐलान हो सकता हैं यह जनवरी 2023 से लागू हुआ था.और इसका अगला रिवीजन जुलाई 2023 में होना है। यानि अब कर्मचारियों को ज्यादा इंतजार करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आखिर क्या मतलब हैं DA का
इसका पूरा नाम Dearness Allowance है और अगर हिंदी में इसका मतलब महंगाई भत्ता होता है यानि महंगाई भत्ता एक प्रकार से अतिरिक्त पैसों की मदद के रूप में दिया जाता है, जोकि महंगाई के कारण कर्मचारियों की आर्थिक हैसियत में आई गिरावट को संतुलित के लिए दिया जाता है।
