September 27, 2023

भारत के 5 सबसे अमीर बैंक, पहले नंबर पर ये प्राइवेट बैंक, देखे किसके पास कितना पैसा

  WhatsApp Group Join Now

5 Richest Banks In India: भारत में सरकारी और प्राइवेट दोनो प्रकार के बैंक मौजूद है इनमे मुख्यतः SBI, PNB, HDFC, ICICI और Kotak Mahindra समेत कई बैंक शामिल हैं. और भारत में सभी लोग बैंक का इस्तेमाल करते है। लोग अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में डाल देते है लेकिन क्या आप यह जानते है की सबसे ज्यादा पैसा किस बैंक के पास हैं। आइए इस खबर के जरीए टॉप 5 बैंको के बारे में जाने।

भारत के 5 सबसे अमीर बैंक

1.HDFC: एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है। मनी कंट्रोल के अनुसार, 7 जुलाई तक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 928,657.99 करोड़ है. मगर, 30 जून तक यह आंकड़ा लगभग 14.6 लाख करोड़ चूका था. इतना ही नहीं HDF बैंक मार्केट कैप के लिहाज से भी दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक हो गया है.

2.SBI : भारतीय स्टेट बैंक पहली बार भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ₹ 5 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाला तीसरा ऋणदाता और सातवीं भारतीय कंपनी बन गया। मार्केट कैप यानी संपत्ति के मामले में यह 2 बड़े प्राइवेट बैंकों से पीछे है. बाजार पूंजीकरण के जरिए किसी भी कंपनी या संस्था की संपत्ति के मूल्य को आंका जाता है.

3.ICICI: यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बाजार कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से भारत के निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएँ हैं एवं 10021 एटीएम हैं। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।दरअसल किसी भी कंपनी या बैंक के बाजार पूंजीकरण की गणना उसके कुल स्टॉक और उसकी कीमत से होती है.

4.Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक भारत में कार्यरत निजी सर्विस क्षेत्र का एक बैंक है। 1 अप्रैल 2015 से आईएनजी वैश्य बैंक का विलय कोटक महिंद्रा बैंक में हो गया। इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 368,339.69 करोड़ रुपये हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का भाव 1853.55 रुपये है.

5.Axis Bank: वर्तमान में बैंक की पूंजी है रु. 403.63 करोड तथा बैंक की पब्लिक होल्डिंग (प्रोन्नतकर्ताओं के सिवा) है 53.72%.इसके बैंक के शेयर का प्राइस 978.70 रुपये है. हालांकि, इन बैंकों के मार्केट कैप में आए दिन शेयर के भाव में उतार-चढ़ाव से बदलाव होता रहता है.

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *